नल में आ रहा था गंदा पानी,सफ़ाई की तो निकले कबूतर के पंख और हड्डियां

839
हरिद्वार के कनखल में कई दिनों से आ रहे गंदे पानी को साफ करने के लिए पाइपलाइन की सफाई की गई जिसमें कबूतर के पंख और हड्डियां मिली यह देख कॉलोनी के लोग डर गए। पाइपलाइन साफ होने के बाद पानी आ रहा है लेकिन लोग पानी का इस्तेमाल करने से परहेज कर रहे हैं।
ज्ञान लोक कॉलोनी के इस घटना पर लोगों ने बताया की  यहां पर सैकड़ों लोग रहते हैं जो कई दिन तक इस पानी को पी रहे थे बार-बार शिकायत करने के बाद भी जल विभाग की ओर से कोई नहीं आया। जब नलों से पानी आना बंद हो गया तो प्राइवेट प्लंबर बुलाकर पाइपलाइन खुलवाई जैसे ही पाइपलाइन खोली तो उसको देखकर सबके होश उड़ गए।
पाइप लाइन में कबूतर के पंख और हड्डियां थी उनका कहना है कि पाइप लाइन साफ़ होने के बाद पानी आना शुरू हो गया है।
लेकिन लोग अभी भी डरे हैं और उनको अंदेशा है की ओवरहेड टैंक में ना जाने कौन-कौन से जानवर फंसे हो सकते हैं।

Leave a Reply