थम नही रहा है कोरोना का कहर फिर आये 4 नए मामले,संख्या हुई126

798

 उत्तराखंड में कोरोना  लगातार बढ़ता ही जा रहा है आज उत्तराखंड में कोरोना के 15 नए केस सामने आए है । जो 4 नए मामले आये है वो टिहरी गढ़वाल से है । इसके बाद आज चार मामले ऊधमसिंह नगर, दो उत्तरकाशी, एक हरिद्वार, एक अल्मोड़ा, दो नैनीताल और पांच टिहरी जिले से सामने आये है। इसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 126हो  गई है। इनमें से 55 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं

Leave a Reply