‘हंगर फ्री काशीपुर’ ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिये कोरोना योद्धाओं को दिया नया हथियार

1174
‘हंगर फ्री काशीपुर’ की टीम जब से लॉक डॉन हुआ है तब से लगातार गरीबों को निशुल्क खाना खिला रही है। उनके इस प्रयास कि शहरवासी भी तारीफ कर रहे हैं .शहर में यह एक ऐसी संस्था है जो  लॉक डाउन में छूट के बाद भी गरीबों तक खाना पहुंचा रही है जबकि बाकी सभी संस्थानों ने अपने हाथ खड़े कर दिये है। समाज सेवा को अपना धर्म बताने वाली इस संस्था ने कोरोना योद्धाओं को कोरोना से लड़ने के लिए एक हथियार सौंपा है।
आज “हंगर फ्री काशीपुर” की टीम द्वारा पोस्ट आफिस काशीपुर ,नगर निगम काशीपुर,उपजिलाधिकारी काशीपुर और काशीपुर के सभी बैंकों के लिए IR TEMPERATURE GUNS उपलब्ध कराई है ।
बता दें कि काशीपुर में हर सरकारी संस्थान में हंगर फ़्री काशीपुर ने मुफ़्त में ये हथियार सौपा है संस्था के इस नये हथियार से  बॉडी तापमान की  जांच की जाती है।

Leave a Reply