86 के हुए महान लेखक रस्‍क‍िन बॉन्‍ड, प्रशंसकों ने दी जन्मदिन की बधाई

801

मशहूर लेखक पद्मश्री और पद्म भूषण स्कीम बोर्ड का आज जन्मदिन है मसूरी के रहने वाले रस्किन बांड ने आज अपने परिवार के साथ जन्मदिन की तैयारियों की फोटो शेयर की।उनके जन्मदिन की बात पता चलते ही प्रशंसकों ने उन्हें एक दिन पहले ही जन्मदिन की बधाई देना शुरू कर दिया था।

रस्किन बॉन्ड का जन्म 19 मई 1934 को हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ था। अब्रे बॉन्ड और एरिथ क्लार्के है पुत्र रस्किन ने बचपन में ही अपने पिता की खो दिया था। उसके बाद उनकी परवरिश शिमला, मसूरी देहरादून और लंदन में हुई । अब वह परिवार के साथ मसूरी में रहते हैं। साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने के  लिये भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया था, फिर 15 साल बाद  2014 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया । अपने जन्मदिन को लेकर रस्किन बांड ने सभी लोगों को धन्यवाद किया और कहा लॉक डाउन  के चलते वह इस बार अपने प्रशंसकों के बीच जन्मदिन नहीं मना सकते है जिसका उन्हें मलाल है।

Leave a Reply