चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग ग्लोबल क्रांति की शुरुआत: हरक सिंह रावत

1196

योग को पांच रूटों से मिलेगी निःशुल्क बस सेवा जो व्यक्ति प्रधानमंत्री के साथ योग करने की इच्छा रखते हैं और उनके पास एफआरआइ पहुंचने के लिए निजी वाहन की सुविधा नहीं है, वह निश्शुल्क बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आरटीओ ने शहर के पांच रूटों पर बसें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। पहले रूट की बस आइएसबीटी से चलेगी, जो निरंजनपुर सब्जी मंडी, जीएमएस रोड व बल्लूपुर चैक होते हुए एफआरआइ पहुंचेगी। दूसरा रूट रिस्पना पुल से शुरू होगा और यह बस धर्मपुर, प्रिंस चैक होते हुए एफआरआइ पहुंचेगी। तीसरा रूट रायपुर, सर्वे चैक व घंटाघर से होकर गंतव्य तक पहुंचेगा। जबकि चैथे रूट की बस राजपुर, जाखन, घंटाघर से होते हुए संचालित की जाएगी।]]>

Leave a Reply