हिमांचल से उत्तराखंड कहीं आगे: वन मंत्री

5286

नैनीताल : वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने दो टूक कहा है कि उत्तराखंड को हिमांचल की तर्ज पर विकास नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मात्र सेब उत्पादन में आगे हिमांचल से उत्तराखंड कहीं आगे है। हम अपनी तर्ज पर राज्य का विकास करेंगे। वन मंत्री ने कहा कि हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने को लेकर सरकार द्वारा केंद्र से अनुरोध किया जाएगा।

वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के ज्ञान पर सवाल उठाया

हिन्दू जागरण मंच की ओर से नैनीताल क्लब में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के शुभारंभ पर आयोजित गोष्ठी में वन मंत्री ने जैव विविधता के मामले में वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के ज्ञान पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पहाड़ में सदियों से पर्यावरण व जल संरक्षण होता रहा है। बोले देश की 28 फीसद जैव विविधता में उत्तराखंड का योगदान 26 फीसद है। इसे 35 फीसद करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

पौध रोपण की संस्कृति विकसित करनी होगी

मजबूरी या विकास के लिए एक पेड़ काटने पर 16 पेड़ लगाओ का नारा देते हुए कहा बच्चा पैदा होने पर भी पौध रोपण की संस्कृति विकसित करनी होगी। इस अवसर पर कुलपति प्रो केएस राणा, विधायक देशराज कर्णवाल, हिन्दू जागरण मंच के भगवान सिंह कार्की, एनएस पुंडीर समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन हरीश राणा ने किया।

Leave a Reply