फूलों के बुके को रिसाइकिल कर धूप और अगरबत्ती निर्माण की सार्थक पहल

1963
देहरादून:मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फूलों के बुके को रिसाइकिल कर धूप और अगरबत्ती निर्माण को प्रोत्साहित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने फूलों के बुके को भी पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन का जरिया बना दिया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने पुराने हो रहे बुके का सदुपयोग करके एक संदेश भी दिया है।
मुलाकात के दौरान बुके देकर अभिवादन, एक सामान्य शिष्टाचार बन गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बुके की जगह बुक देने का रिवाज प्रचलित किया है। जिसके बाद से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र अब किताब भेंट कर ही अभिवादन करते है, हालांकि मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से मिलने वाली अधिकांश लोग अब भी बुके भेंट करते है। इसके उचित उपयोग की चिंता मुख्यमंत्री को रहती है।

इसके द्वारा सूक्ष्म रोजगार का सृजन भी होता है।

मुख्यमंत्री को जितने भी बुके दिए जाते हैं, पुराने होने पर उन्हें कूडे के ढेर में फेंकने के बजाय पुराने बुके को देहरादून स्थित नारी निकेतन को सौंप दिया जाता है।
नारी निकेतन में रह रही संवासिनियां इन बुके का सदुपयोग करती हैं और इन्हें रिसाइकिल कर अगरबत्ती और धूप बनाने के काम में प्रयोग करती है। इस तरह एक बुके का न सिर्फ सदुपयोग होता है बल्कि इसके द्वारा सूक्ष्म रोजगार का सृजन भी होता है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी(डी.पी.ओ.) सुश्री मीना बिष्ट ने मुख्यमंत्री की इस पहल का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उन्हें भेंट किये जाने वाले बुके, नारी निकेतन को देने व रिसाइकिल करने का यह कदम उठाया है।
इस पहल से वहां रह रही संवासिनियों का न सिर्फ मनोबल बढ़ा है, बल्कि धूप और अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल भी आसानी से उपलब्ध हो रहा है। इस पहल से महिलाएं कम लागत पर अगरबत्ती व धूप निर्माण कर पा रही हैं।

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सौंपी आपदाग्रस्त क्षेत्रों से सम्बंधित रिपोर्ट

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार देर रात्रि सचिवालय में खटीमा विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों से सम्बंधित रिपोर्ट सौंपी। गौरतलब है कि विगत में धारचूला, मालपा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने खटीमा से विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था।
समिति ने 16 से 20 अगस्त तक आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान एवं स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री ने श्री धामी को धन्यवाद देते हुये कहा कि समिति की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply