काशीपुर में कोरोना पॉज़िटिव का पहला मामला आया सामने

693
उत्तराखंड में 3 दिन की राहत के बाद आज कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज हरिद्वार से है दूसरा उधम सिंह नगर से है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 63 हो गई है।
हरिद्वार जिले में अब तक 7 कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म हुए थे लेकिन अब एक और व्यक्ति पर संक्रमण के बाद संख्या 8 हो गई है, ये आठवां कोरोना पॉजिटिव मरीज भगवानपुर के खाताखेड़ी गांव का 26 वर्षीय व्यक्ति है। कुछ दिन पहले अपनी सर्जरी कराने एम्स गया था। वही मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,
काशीपुर में कोरोना पहला मामला आया सामने
दूसरा मरीज उधम सिंह नगर के काशीपुर का है जो 3 दिन पहले दो अन्य लोगों के साथ दिल्ली से काशीपुर आया था सभी को एलईडी भट्ट अस्पताल आइसोलेट किया गया था।इनमे से 1 युवक की रिपोर्ट कोरोना  पॉजिटिव आई है जबकि 2 अन्य की  नेगेटिव  रिपोर्ट आई है।

Leave a Reply