उत्तराखंड के युवाओं को राज्य सरकार नौकरी का सुनहरा मौका,मेडिकल कॉलेज में जॉब के लिए इंटरव्यू

3371
page3news-gmc
page3news-gmc

हल्दवानी,GMC Haldwani Recruitment 2019: उत्तराखंड के युवाओं को राज्य सरकार नौकरी का सुनहरा मौका दे रही है। युवाओं के पास मेडिकल कॉलेज में नौकरी करने का मौका है। गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज हल्दवानी ने प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के बाद सीधे नौकरी दी जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें और ये कैंडिडेट्स 05 सितंबर, 2019 को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)-

वॉक इन इंटरव्यू- 05 सितंबर, 2019

पदों का विवरण (Vacancy Details)-

प्रोफेसर- 05 पद
एसोशिएट प्रोफेसर- 05 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 05 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria)-
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Educational Qualification)-

MCI (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) नियमों के मुताबिक

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)-

योग्य और इच्छुक उममीदवार 05 सितंबर, 2019 को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

इन विभागों में होगी भर्ती

प्रोफेसर (Professor)-  बायोकेमेस्ट्री (01), डेनटेस्टरी (01)
एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)- फारेंसिक मेडिसिन (01), स्किन एंड वीडी (01), रेडियोलाजी (01), कम्यूनिटी मेडिसिन (01)
असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)- एनस्थीसिया (04), कम्यूनिटी मेडिसिन (02), फारेंसिक मेडिसिन (01), जनरल मेडिसिन (01), जनरल सर्जरी (02), गायनी (02), आर्थोपेडिक्स (01), फार्माकालाजी (01), फिजियोलाजी (01), सायकेट्री (01), रेडियोथैरेपी (01), टीबी एवं चेस्ट (01)

Leave a Reply