गहरी खाई में गिरा राशन का ट्रक, चालक की मौत

1305

हल्द्वानी में रामनगर से गौलीखाल राशन लेकर जा रहा एक ट्रक मरचूला कूपी के पास गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक में चालक अकेला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक रामनगर के पंपापुरी निवासी ट्रक चालक प्रताप सिंह ट्रक संख्या यूके-04-सीए-6436 मे रामनगर से राशन(चावल) लेकर गौलीखाल सल्ट की ओर रवाना हुआ।

पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यह ट्रक मरचूला से करीब दो किमी दूर कूपी के पास गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन रामनगर के राजू पपनै का बताया जा रहा है।

सुबह मिली घटना की जानकारी

जिस क्षेत्र में वाहन खाई में गिरा वह सूनसान होने के कारण रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह कूपी क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों ने ट्रक को खाई में गिरा देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुला लिया था।

Leave a Reply