मुख्यमंत्री से चित्रकार राजेश चन्द्र, मानव थापा एवं शिवांश ने भेंट की

1235

‘देश ही परिवार है’ की थीम पर आधारित पेंटिंग भेंट की

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ऋषिकेश के चित्रकार राजेश चन्द्र, मानव थापा एवं शिवांश ने भेंट की। राजेश ने मुख्यमंत्री को ‘देश ही परिवार है’ की थीम पर आधारित पेंटिंग भेंट की। विश्व सागर दिवस के अवसर पर यूनाईटेड नेशन ने समुद्र बचाओं की पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें उत्तराखण्ड के इन तीन कलाकारों की पेंडिंग को यूनाईटेड नेशन की समुद्र बचावो प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। न्यूयॉर्क से इन्हें सराहना पत्र भी मिला। श्री राजेश चन्द्र ने बताया कि वे गंगा संरक्षण के उद्देश्य से गोमुख से हरिद्वार तक गंगा के सफर पर आधारित एक विशाल पेंटिंग बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इन तीनों युवा कलाकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभावों की कमी नहीं है। छोटे-छोटे बच्चे अनेक क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं। यूनाईटेड नेशन में पेंटिंग का चयन होना और प्रदर्शित होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इन कलाकारों की प्रतिभा को उभारने के लिए हर सम्भव मदद की जायेगी।

Leave a Reply