टेलीवीजन के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के ऑडिशन में पहुंचे आठ सौ युवा, बिखेरा आवाज का जादू

2349
page3news-indiamaudi
page3news-indiamaudi

देहरादून। देहरादून में आयोजित हुए टेलीवीजन के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के ऑडिशन में उत्तराखंड के आठ सौ लोगों ने प्रतिभाग कर अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

हरिद्वार रोड स्थित एक स्कूल में आयोजित ऑडिशन में सुबह से ही युवाओं की भीड़ लगने लगी। ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका में रही पूर्व इंडियन आइडल प्रतियोगी रेनू नागर ने बताया कि ऑडिशन के जल्द परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसमें से चयनित प्रतिभागी अगले राउंड में प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि देश भर में इंडियन आइडल 11 के ऑडिशन चल रहे हैं

उन्होंने बताया कि देश भर में इंडियन आइडल 11 के ऑडिशन चल रहे हैं। इसमें मुंबई में अंतिम राउंड होगा। ऑडिशन के लिए प्रदेश भर के युवा दून पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अगला ऑडिशन आठ अगस्त को चंडीगढ़ में आयोजित होगा।

एनआइईपीवीडी के तीन छात्रों का चयन

टेलीवीजन के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के ऑडिशन में एनआइईपीवीडी के तीन छात्रों का दूसरे दौर के लिए चयन हुआ है। इसके लिए एनआइईपीवीडी की निदेशक नचिकेता राउत व प्रधानाचार्य डॉ. गीतिका माथुर ने छात्रों को बधाई दी है। चयनित छात्रों में भोलानाथ, रऊफ सिद्दिकी व सौरभ दास शामिल है।

Leave a Reply