कोरोना संक्रमण के चलते कई कॉलोनियों को सील कर दिया गया था लेकिन एक निश्चित अवधि में कोई कोरोना का केस नहीं आने के बाद उनसे पाबंदी हटा दी गई थी। अब इस नई लिस्ट में देहरादून का आजाद कॉलोनी भी शामिल हो गया है
आज आईएसबीटी के पास आजद नगर कॉलोनी से भी पाबंदी हटा दी गई है। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट के बाद यह आदेश जारी किया।
करीब 28 दिन पहले यानी 20 अप्रैल को आजाद नगर कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव के कई केस सामने आए थे। इसके बाद यहां हर दिन समुदायिक निरीक्षण किया गया। लगातार 28 दिन तक निरीक्षण करने के बाद यहां एक भी कोरोना का केस नहीं आया। जिसके बाद डीएम देहरादून ने यहां से सारी पाबंदियां हटाने का आदेश दे दिया है।
इसके साथ ही डीएम देहरादून ने कहा कि जिन कॉलोनियों को कैंटोनमेंट जोन में रखा गया है वहां पर भी कोई मामले पिछले 28 दिन में नहीं आते उन्हें भी कोरोना मुक्त कर दिया जाएगा। देहरादून में 3 मई से अब तक 7 कॉलोनियों से पाबंदी हट गई है
अब देहरादून में सिर्फ चार ही क्षेत्र कंटेनमेंटजोन में है यह भी जल्द इससे बहार होंगे।
देहरादून- चमन विहार लेन11
ऋषिकेश – 20 बीघा कॉलोनी, शिवा एन्क्लेव, आवास विकास कॉलोनी