उत्तराखण्ड सरकार का ऐलान- अब राज्य में ऑड-इवन की जरूरत नहीं

1012

उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को लॉक डाउन 4 की गाइडलाइन का ऐलान किया था। आज से यह गाइड लाइन लागू भी हो गई। लेकिन जारी की गई गाइडलाइन में से एक को सरकार ने समाप्त कर दिया है। वाहनों के लिए  की गई odd और even की व्यवस्था को सरकार ने समाप्त कर दिया है, दरअसल इसको लेकर लोगों को समस्या हो रही थी। इसीलिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे समाप्त करने का निर्णय लिया।

वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी odd और even के फार्मूले को लेकर  राज्य सरकार की आलोचना की थी उन्होंने कहा था की उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश सहित कुछ बड़े शहरों में #ऑड-#ईवन स्कीम को लागू किया गया है। मैं, हमेशा इस तरीके के प्रयोगों का समर्थन करता हूँ। मगर ऑड-ईवन स्कीम, वहां तो समझ में आती है, जहां मजबूत वैकल्पिक #परिवहन व्यवस्था हो, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था हो, जैसे मेट्रो है, #सर्कुलर ट्रेन है, #मोनो ट्रेन है। लेकिन #देहरादून या #ऋषिकेश में जहां सार्वजनिक बस प्रणाली भी कमजोर है। लोग छोटे ऑटो और दूसरे वाहनों पर ज्यादा निर्भर करते हैं, तो इस #कोरोना संक्रमण के समय में उन पर भार बढ़ जायेगा, क्योंकि लोगों के पास दो-दो गाड़ियां हों, तीन-तीन गाड़ियां हों, वो भी अलग-अलग नंबरों की, तो वो संभव नहीं है। भार, कहीं तो जायेगा, तो इससे कठिनाइयां बढ़ सकती हैं। कोरोना के आड़ में हम ऐसे फैसले लें, जो फैसले कोरोना रोकने में सहायक हों, तो समझ में आती है। इससे शारीरिक दूरी का प्राईमरी निर्देश है, कोरोना रोकने के लिये, वो प्रभावी नहीं हो पायेगा।।

Leave a Reply