टिहरी:एक और बच्चे का शव बरामद,तीसरे बच्चे की तलाश जारी

1390
tehri missing child

टिहरी: बीते तीन दिन पहले घनसाली में भिलंगना नदी के किनारे खेलने गए तीन बच्चे लापता हो गए थे। जिसके बाद मंगलवार को एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया था। वही आज सुबह फिर एक और बच्चे के शव को बरामद करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वही एक बच्चा अभी तक लापता है।

ट्यूब के ऊपर बैठकर नदी में तैरने उतर गए

बता दें कि बीते दिन अभिषेक ममगई पुत्र भगवती प्रसाद का शव नदी से बरामद किया गया था। आज बुधबार को दूसरे बच्चे आयुष पुत्र राकेश सिंह का शव 150 मीटर दूर नदी से निकाल लिया गया है। थाना प्रभारी के के टम्टा ने बताया शव को पीएम करवाने की बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। तीसरे बच्चे की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम भिलंगना नदी में सर्च आपरेशन चला रही है।

बताया जा रहा है कि बच्चे नदी किनारे रेत निकालने के लिए रखे गए वाहन के टायर ट्यूब के ऊपर बैठकर नदी में तैरने उतर गए। रात तक जब बच्चे नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

Leave a Reply