उत्तराखण्ड में कोरोना: संख्या 1488, नए मामले 77, टिहरी में सर्वाधिक

1147
आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार :
उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं प्रदेश में अब हर दिन 50 से अधिक कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। आज भी कोरोना के 77 नए मामले आये, जिसमे सर्वाधिक 43 कोरोना पॉजिटिव टिहरी गढ़वाल से आये। प्रदेश में कोरोना के नएमामलोंके बाद संक्रमितों की संख्या 1488 पहुँच गई है।

Leave a Reply