सराहनीय पहल : रक्त दान कर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने लोगों को किया जागरूक

736
उत्तराखंड में 2 आईएस ऑफिसर काफी सुर्खियों में रहते हैं इनमें से पहला नाम है दीपक रावत का जो हरिद्वार के डीएम रह चुके है दूसरा नाम आता है रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का। जहां दीपक रावत लोगों को नियम कायदे कानून का पाठ पढ़ाने के लिए जाना जाता है तो वही रुद्रप्रयाग  के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के आचरण व्यवहार के लोग कायल है । इसी कड़ी में उन्होंने एक पुण्य का काम किया है। और लोगों से भी उसे करने का आह्वान किया।
दरअसल, विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग की और से आयोजित रक्तदान शिविर में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने रक्तदान किया उनके साथ 30 और लोगों ने भी रक्तदान किया इस मौके पर डीएम ने कहा कि उनका यह योगदान जरूरतमंद को नया जीवन देगा उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को बधाई दी और कहा की जीवन का यह सबसे पुण्य काम है हमें अधिक से अधिक लोगों को  रक्तदान करने के लिये प्रेरित करना होगा ।

Leave a Reply