हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई अनुष्का को सीएम ने दी सहायता राशि

1179
cm uttarakhand
file Photo

देहरादून: बीती कुछ दिन पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के उर्खोली गांव की 12 वर्षीय अनुष्का बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो थी। इस हादसे में अनुष्का का हाथ पूरी तरह से झुलस गया था। परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने के कारण अनुष्का का इलाज राज्य सरकार द्वारा निशुल्क किया जा रहा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बिजली के करंट से झुलसी रूद्रप्रयाग की कुमारी अनुष्का के उपचार के लिए 01 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की है। अनुष्का का उपचार देहरादून के कैलाश अस्पताल में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की घटना पर खेद जताया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस प्रकार की घटना दुबारा न हो इसके लिए अहतियात बरतने के साथ ही विद्युत लाईनों के रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

Leave a Reply