पुलवामा में उत्तराखण्ड के शहीदों के लिए सीएम ने खोला दिल, 25 लाख और नौकरी की घोषणा

1161
cm uttarakhand
file Photo

देहरादून। संवाददाता। पुलवामा में राज्य के जो वीर जवान शहीद हुए हैं, सरकार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को 25-25 लाख रूपयें दिए जाने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरकार सिंह रावत परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी दिए जाने की भी घोषणा की है।

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से मदद करने वाले लोगों का तांता लग चुका है। एक और जहां मंत्री और विधायकों ने अपने-अपने वेतन का कुछ हिस्सा शहीदों के परिजनों को दिए जाने की घोषण की है। वहीं प्रशासनिक अम्ला भी इससे अछूता नहीं है। अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने परिजनों को आर्थिक मदद देकर कुछ हद तक उन्हें आर्थिक तंगी से जरूर निजात दिलाई है। साथ ही उनके परिजनों को नौकरी देने का भरोसा भी दिया है।

Leave a Reply