National Junior Athletics Championship : के विजेताओं से CM धामी ने की भेंट

387

देहरादून: National Junior Athletics Championship   मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से  बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Junior Athletics Championship)  की 05 कि.मी. रेस वाक में अंडर 16 में  स्वर्ण पदक विजेता श्री हिमांशु कुमार एवं 10 कि.मी. रेस वाक में रजत पदक विजेता श्री सचिन सिंह बोहरा ने भेंट की।

Atiq ahmad property : अतीक अहमद की 128 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क

मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आदि के लिए हर संभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

CM DHAMI

CM DHAMI

Dehli Jama Masjid : जामा मस्जिद में लड़कियों के अकेले प्रवेश पर प्रतिबंध

 

Leave a Reply