CM dhami in Pithoragarh : प्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर में पूजा अर्चना की

592

पिथौरागढ़ : CM dhami in Pithoragarh  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट पहुंचे। सीएम ने कहा कि मैनें पीएम मोदी से आग्रह किया था कि ऋषिकेश की तरह ही कुमाऊं मंडल के लिए भी एम्स होना चाहिए। मेरी आग्रह काे स्वीकार करते हुए उन्होंने सहमति दी और अब 30 दिसंबर को हल्द्वानी आगमन पर कुमाऊं में एम्स का शिलान्यास करेंगे।

Uttrakhand Sainya Dham : का निर्माण कार्य शुरू करने के सीएम ने दिए निर्देश

CM dhami in Pithoragarh : सीएम ने प्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर में पूजा अर्चना की

इससे पहले गंगोलीहाट हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सीएम यहां के प्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा करने के बाद जीआइसी मैदान पहुंचें। सीएम धामी ने यहां पर जिले की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद जनता को संबोधित किया। कहा कि अब प्रदेश के दोनों मंडलों में एम्स होगा।

ऋषिकेश एम्स के अलावा अब कुमाऊं में भी एम्स की शुरुआत होने जा रही है। इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी दौरे के दौरान करेंगे। अब पहाड़ की जनता को आसानी से इलाज उपलब्ध होगा। गंभीर बीमारियाें के लिए अन्य राज्यों में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Uttrakhand Sainya Dham : का निर्माण कार्य शुरू करने के सीएम ने दिए निर्देश

 

Leave a Reply