Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा की निगरानी के लिए रेंज कार्यालय में बनाई गई विशेष सेल,मुख्य पड़ावों पर तैनात रहेंगे एएसपी

1
Chardham Yatra 2025

Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा की निगरानी के लिए आईजी रेंज कार्यालय में एक विशेष सेल बनाई गई है। इसके प्रभारी डीआईजी रैंक के अधिकारी रहेंगे, जो कि हर वक्त यात्रा मार्ग की विभिन्न संसाधनों से निगरानी करेंगे। इसके अलावा यात्रा के प्रमुख पड़ावों पर एएसपी स्तर के अधिकारी को तैनात किया जाएगा। ताकि, किसी भी समस्या के तत्काल निराकरण के लिए कदम उठाए जा सकें।

Expenditure Finance Committee : की बैठक में मुख्य सचिव ने विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया

आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने बताया कि यात्रा मार्गों (Chardham Yatra 2025) और प्रमुख ठहराव स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत, हर प्रमुख ठहराव स्थल पर एक एएसपी रैंक के अधिकारी की तैनाती की जाएगी। साथ ही यात्रा की निगरानी और समन्वय के लिए रेंज कार्यालय में विशेष सेल का गठन किया गया है।

इस सेल के इंचार्ज डीआईजी (उप महानिरीक्षक) रैंक के अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और तीर्थयात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।

Delhi Budget 2025 : दिल्ली बनेगी ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर हब… बजट में किया प्रावधान

LEAVE A REPLY