प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, चारधामों की चोटियों में हुई बर्फबारी, यात्रा की तैयारियों पर लगी रोक

1096
प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, चारधामों की चोटियों में हुई बर्फबारी, यात्रा की तैयारियों पर लगी रोक

चमोली: उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा हैं, मौसम के करवट बदलने से चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार तड़के भी बर्फबारी हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया है। वही गुरुवार तड़के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई। जिससे तापमान में भी गिरावट आ गई है। वही चारों धामों में हो रही बर्फबारी के कारण यात्रा की तैयारियां प्रभावित हुई। राजधानी देहरादून में बुधवार शाम से धूल के साथ तेज आंधी चली जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। एक दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में बढ़ रहा है फानी तूफान का खतरा, रेलवे ने भी रद की 81 ट्रेन

जिससे मौसम में कुछ ठंडक महसूस हुई। हालांकि बाद में धूप निकल आई। वहीं बुधवार को भी चमोली जिले में मौसम ने फिर करवट बदली, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। यहां दिनभर जिले में मौसम खराब रहा। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाट, घांघरिया, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई।