CBSE:-1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षाएं,जानें पूरी डिटेल

1248
कोरोनावायरस के चलते पूरे देश मैं केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। जिसके बाद सीबीएसई की कई परीक्षाएं रद्द हो गई थी। लेकिन अब मानव संसाधन मंत्रालय ने नए आदेश के बाद परीक्षाएं हो सकेंगी।
लॉक डाउन के चलते  सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं के बोर्ड की परीक्षा स्थगित हो गई थी। लेकिन आज मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके  Cbse बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख की जानकारी  दी। बोर्ड द्वारा 12वीं के बचे हुए प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं और उत्तर पूर्व दिल्ली में कक्षा 10 की बची हुई  परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई से  2020 के बीच किया जाएगा छात्र डेटशीट 2020 की विस्तार से  जानकारी सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in विजिट कर सकते हैं । 10 के बोर्ड परीक्षा  उत्तर पूर्व दिल्ली में ही आयोजित की जानी है।
सीबीएसई की 12वीं कक्षा के लिए इन विषयों की होनी है परीक्षाएं
बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयो टेक्नोलॉजी।
सीबीएसई की 10वीं कक्षा के लिए इन विषयों की होनी है परीक्षाएं (सिर्फ उत्तर-पूर्व दिल्ली के लिए)
हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्शिल कम्यूनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस

Leave a Reply