खाई में गिरी कार, चार की मौत, पांच घायल

1422

मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शादी के सामान की खरीदारी करके लौट रहे मां-बेटी समेत चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी लोग एक ही गांव के हैं। हादसा द्वारीखाल ब्लॉक में ग्वीली मार्ग पर हुआ। बन्नी गांव के नौ लोग एक वाहन से सिलोगी से अपने घर लौट रहे थे।

ग्वीली के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में मां, बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दंपती समेत पांच चोटिल हो गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर शव व घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को 108 की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया।

लैंसडौन क्षेत्र के तहसीलदार राजेंद्र रतूड़ी ने बताया कि दुर्घटना में ग्राम बन्नी निवासी खुशी नेगी (5) पुत्री धनवीर सिंह, संगली देवी (70) पत्नी कुंदन लाल व चालक हुकम (25) पुत्र बृजमोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि ममता देवी (25) पत्नी धनवीर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सभी घायलों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार किया रेफर

दुर्घटना में शिवानी (14) पुत्री दिनेश, संजय पुत्र (45) शम्भू, नैना (6 माह) पुत्री धनवीर, मोहन लाल (60) कुंदन लाल, सुमद्रा (58)पत्नी मोहन लाल घायल हो गए। चैलूसैंण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया गया। बताया गया कि अगले महीने मोहन लाल के बेटे की शादी है, उसी की खरीदारी के लिए सभी लोग सिलोगी आए हुए थे।

Leave a Reply