प्रदेश में हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है कल उधम सिंह नगर और देहरादून में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज ऋषिकेश एम्स में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है एम्स में अब तक 6 लोग कोरोना संक्रमित है। अब प्रदेश में कोरोना के मरीजो की संख्या 61 हो गई है
ये कोरोना पॉजिटिव मरीज 29 वर्षीय एक नर्स है जिसे 26 अप्रैल को मामूली बुखार आया था इसके बाद इसे घर में रहने के लिए कहा गया था ,लेकिन तबीयत में सुधार नही होने के बाद नर्स का कोरोना पॉज़िटिव का टेस्ट किया गया और रविवार की सुबह नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद एम्स की टीम नर्स के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है
एम्स में जिस नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह वीरभद्र मार्ग के विकास कॉलोनी में किराए में रहती है इस घर से 200 मीटर की दूरी पर शिवा एन्क्लेव है जहां कुछ दिन पहले कोविड-19 की एक अन्य नर्स रहती है जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य टीम यहां पहुंच गई और संबंधित गली को सील कर दिया गया। नर्स को उसके घर से एम्स के कोविड-19 वार्ड में भेज दिया गया है जिस जगह यह नर्स रहती है वहां पर 2 परिवार और रहते हैं एक परिवार में पति-पत्नी है और दूसरे परिवार में पति पत्नी एक बच्चा है और इन सभी को डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन में भेज दिया गया है