अपने ही विधायकों के सवालों से घिरे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

1383
Arvind Pandey

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा। सदन में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने आगे से तंज कसना शुरू कर दिया। बता दें कि सदन में विपक्ष ने कार्यवाही शुरू होते ही नियम 310 में लोकायुक्त बिल पर चर्चा कराने की मांग की। इसके साथ ही विपक्ष के विधायकों ने प्रश्नकाल को रोक-कर बिल पर चर्चा कराने की मांग की।

वही इसके बाद सदन में उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा के ही विधायकों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। बता दें कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर भाजपा विधायकों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से सवालों के जवाब मांगना शुरू कर दिया। सल्ट से बीजेपी विधायक जीना ने शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित करने की पीड़ा को सदन के सामने रखा।

शिक्षामंत्री के जवाब से नाखुश होकर बीजेपी विधायक जीना ने कई बीजेपी विधायकों को साथ में आवाज उठाने की मांग की। शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने के सवाल पर घिरे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 15 दिन में गेस्ट टीचरों से शिक्षकों की कमी दूर करने की बात कही।

Leave a Reply