भाजपा सरकार राज्य के विकास में पूरी तरह से फेल: हरीश रावत

1115

अजय भट्ट सीधे कहें कि उनकी सरकार फेल है बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने के बाद पूर्व सीएम पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के विपक्षी पार्टियों को सांप-नेवले और गैरसैंण सत्र से पुलिसकर्मियों के बिना मुहं धोए वापस आने संबंधी सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि अजय भट्ट को जलेबी बयानबाजी के बजाय स्पष्ट बात करनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हीं की सरकार ने काठगोदाम से खैरना तक एनएच को बाबा नीम करौली महाराज के नाम और खैरना से अल्मोड़ा तक स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। मगर केंद्र ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।]]>

Leave a Reply