सुबह 10 बजे, देहरादून और ऋषिकेश में सेना बरसएगी फूल,ये है कारण

869

कोरोना वॉरियर्स को सेना ने  सलमा करते हुए  आज कोविड-19 अस्पतालों पर  भारतीय वायुसेना फूल बरसाएगी । इसके साथ ही भारतीय सेना कोरोना अस्पतालों के पास बैंड परफॉरमेंस भी देगी। उत्तराखंड के देहरादून  दून मेडिकल कॉलेज, AIIMS ऋषिकेश पर आज सुबह 10 बजे सेना  फूल बरसाएगी । इस दौरान सेना की तरफ से  ट्विटर पर एक वीडियोपोस्ट करते हुए  कहा कि “कोरोना वॉरियर्स को भारत सलाम करता है। उन पर देश को गर्व है। कोरोना को हराने में जुटे सभी देशवासियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को हमारा सलाम। शुक्रिया कोरोना वॉरियर्स।”

आज सुबह 10 बजे सुखोई-30, मिग-29, जगुवारजैसे फाइटर एयरक्राफ्ट हवा मकरतब दिखाएंगे। इस खूबसूरत पल को लोग अपने घरों की छत से देख सकते है

इसके साथ ही  भारतीय सेना लगभग देश के  हर जिले में कोरोना अस्पतालों के पास बैंड परफॉरमेंस करेगी ।

Leave a Reply