कोरोना वारियर्स के जज्बे को सेना ने किया सलाम,भावुक हुए डॉक्टर,ऐसे दिया सम्मान!..

722

जैसे कि सेना ने 1 दिन पहले कहा था वह कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए सभी जिले के अस्पतालों पर फूलों की वर्षा करेंगे। इसी के तहत आज सेना ने कोरोना वारियर्स  को सलामी देने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल में फूलों की वर्षा की.इस पल को देखकर डॉक्टर भावुक हुए तो अस्पताल के दूसरे कर्मचारियों के आँखों में आसू थे।

आज सुबह 10:15 से लेकर 10:25 तक वायुसेना का  हेलीकॉप्टर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल से गुजरा जैसे ही हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए वहां खड़े सभी डॉक्टर और नर्स खुशी से झूम उठे और उन्होंने इसके लिए भारतीय सेना को सलामी देते हुए धन्यवाद दिया.

10:30 में सेना का हेलीकॉप्टर देहरादून आया और उसने दून अस्पताल  पर पुष्प वर्षा की इस दौरान छत में खड़े सभी स्टाफ ने सेना का धन्यवाद किया।

हल्द्वानी में भी भारतीय सेना ने शहीद पार्क में  शहीदों को श्रद्धांजलि दी कुमाऊ रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सैन्य अस्पतालों में जाकर कोरोना वारियर्स को सम्मान किया।

Leave a Reply