राज्यकर्मियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी दें संपत्ति का ब्यौराः मोर्चा

975

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा है कि सरकार द्वारा राज्य कर्मियों को हर साल संपत्ति का ब्यौरा देने संबंधी निर्देश दिए जाने की बात कही गई है तथा ऐसा न करने वालों के खिलाफ जांच की बात भी कही गई है, जो कि निश्चित तौर पर सराहनीय कदम है, लेकिन, इन राज्यकर्मियों के साथ-साथ प्रदेश के जन प्रतिनिधियों यथा जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान आदि जन प्रतिनिधियों को भी इस कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि विधायकों आदि के मामले में पूर्व से ही व्यवस्था लागू है, लेकिन इसका कड़ाई से पालन कराए जाने की जरूरत है। नेगी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के मामले में (5-10 फीसदी  को छोड़कर )अधिकांश जनप्रतिनिधि स्वयं अथवा  अपने साथी के माध्यम से अवैध खनन, शराबध् निधियों की बंदरबांट एवं अवैध रूप से अधिकारियों से सांठगांठ कर ठेके हासिल कर लेते हैं तथा देखते देखते 2-4 वर्षों में करोड़ों-अरबों का साम्राज्य स्थापित कर लेते हैं ।

उन्होंने कहा कि इन सब अवैध कारोबार के चलते  जनप्रतिनिधि जनता के काम में दिलचस्पी नहीं लेते तथा जनता को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है। नेगी ने कहा कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सांठगांठ के चलते प्रदेश आज देश का भ्रष्टतम राज्य बन गया है।

Leave a Reply