Video: आज तक देहरादून की शराब की दुकानो में नही देखी होगी इतनी लंबी लाइनें

799
 शराब  की दुकानों को खोलने के फैसले के बाद आज से शराब की सभी दुकानें खुल गई है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शराब की दुकान खुलते ही लोगों की लंबी लंबी लाइन लग गई।  जितनी लाइन आपने कभी किसी राशन की दुकान में नहीं देखी होगी उससे ज्यादा लाइन शराब की दुकानों में लग गई। अच्छी बात यह है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है।  यह जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं यह हरिद्वार बाईपास का है लेकिन ऐसा ही हाल शराब की तमाम दुकानों में है। इतनी लंबी लाइनों को देखकर लोग  सोशल मीडिया में  इसे शेयर कर इस पर खूब मजे ले रहे हैं.

 

 

तो वही रेड जोन के  शहरी क्षेत्रों में लॉक डाउन जारी रहेगा वहां किसी तरह की  छूट नहीं मिलेगी। तो दूसरी और ऑरेंज और ग्रीन जोन में 7:00 से लेकर 4:00 तक सभी दुकानों को खोले ने की अनुमति है। जिसमें शराब की दुकानें भी शामिल है, लेकिन हां कंटेनमेंट जोन (सील एरिया) में ना तो शराब की दुकान खुलेगी और ना ही पान गुटखा व तंबाकू मिलेगा।
तो वही कई जिलों में अभी नई दुकानों के लिए स्टॉक नहीं उठाया  जा सका है। ऐसे में नया स्टॉक उठाने के बाद ही शराब दुकानों में उपलब्ध हो पाएगी।

 

 

 

 

 

Leave a Reply