उत्तरायणी मेले का रंगारंग आगाज, लोक गीतों पर झूमे दर्शक

1174

शुक्रवार को नारायणबगड़ में तीन दिवसीय उत्तरायणी एवं सांस्कृतिक मेले का रंगारंग आगाज हो गया है। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह और थराली विधायक मगन लाल शाह ने किया। पहले दिन विभिन्न गांवों के महिला एवं युवक मंगल दलों समेत स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।

उत्तरायणी मेले के पहले दिन लोक गायिका अंजलि कोहली ने गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने भल लगदु मेरू मुलुक स्वाणु रे.. पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिला मंगल दल तुनेड़ा की ओर से नंदा देवी राजजात की सुंदर झांकी निकाली गयी। तुनेड़ा के कलाकारों ने नंदा तेरी जात कैलाश लिजोला सजी धजी के… एवं छौ छमला कु भगवान होलु… की शानदार प्रस्तुति दी।

गंडीक के कलाकारों ने जीतू बगड्वाल पर जीतू हरण लोकनृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से वाह-वाही लूटी। उत्तरांचल विद्या निकेतन की कक्षा चार की छात्रा प्रांजलि ने चैता की चैत्वाली गीत पर नृत्य कर सबका मन मोहा। महिला मंगल दल नारायणबगड़, पालछुनी, केवर सहित कई गांवों के कलाकारों ने चांचड़ी, झुमैलो, चैंफुला के जरिये कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं: शाह

विधायक मगन लाल शाह ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इनके आयोजन से सामाजिक भावना विकसित होती है। एक-दूसरे की संस्कृति और कला को देखने-समझने का मौका मिलता है। उन्होंने अपनी तरफ से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। मेले में सर्व शिक्षा अभियान, पशुपालन विभाग, बाल विकास, उद्यान विभाग के स्टाल लगाए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का मेडिकल चेकअप किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, दलीप नेगी, यशपाल नेगी, विनोद मलेठा, जयानंद सती नटराज, मनमोहन सिंह सिनवाल, राजेन्द्र सिंह, देवेंद्र बुटोला, देवेंद्र सिंह, विमला देवी, गुड्डी देवी, रेखा देवी, राधा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply