दो माओवादी समेत 10 हजार का एक इनामी गिरफ्तार

1057

मधुबनी बिहार में हुए आपरेशन धमाका में भी रहे दोनों सक्रिय एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि मधुबनी बिहार में हुए आपरेशन धमाका में भी दोनों सक्रिय रहे। रविवार रात पुलिस ने दोनों को किच्छा थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोड से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि रमेश भट्ट आम जनता को माओवादी विचारधारा के प्रति उकसाकर भड़काने का काम करता था। मनोज कैंप का संयोजन, व्यवस्थापक एंव मास्टर माइंड रहा है। रमेश भट्ट जहां किच्छा की आयरन कंपनी में काम कर रहा था, वहीं मनोज बरेली में एक निजी स्कूल में पढ़ा रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।]]>

Leave a Reply