उत्तराखंड में कोरोना के आये 7 नए मामले,संख्या हुई 251

826

उत्तराखंड में कोरोना के महा विस्फोट के बाद भी कोरोना पॉज़िटिव मरीजो में लगातार इजाफा हो रहा है आज  सुबह कोरोना पॉज़िटिव के 7 नए मामले सामने आये है। इनमे आए एक मरीज  रविवार को दून अस्‍पताल में भर्ती रही मृतक महिला है जिसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  शव के अंतिम संस्कार  के लिये अस्पताल की और से प्रशासन को जानकारी दे दी है।  महिला सात माह की गर्भवती थी।कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई थी। उसके भाई और पति  भी  अस्पताल में भर्ती है।

बताया जा रहा है यूपी के शामली निवासी एक 38 साल की महिला को 20 मई को पटेलनगर के एक अस्पताल से  दून अस्पताल में रेफर किया गया था। दस दिन से लगातार महिला को खांसी थी और उसे दौरे भी पड़ रहे थे।

देहरादून में दूसरा कोरोना पॉज़िटिव मरीज पीड़ित आढ़ती का पिता है ,2- 3 कोरोना पॉज़िटिव मरीज एम्स से है ।बाकी 3 कोरोना  पॉज़िटिव मरीज चमोली जिले के है। जिसके बाद कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 251 हो गई है

 

Leave a Reply