उत्तराखंड में और 4 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 248

611

उत्तराखंड में कोरोना के महा विस्फोट के बाद भी कोरोना पॉज़िटिव मरीजो में लगातार इजाफा हो रहा है आज  सुबह कोरोना पॉज़िटिव के 4 नए मामले सामने आये है। इनमे आए एक मरीज  कोरोना पीड़ित आढ़ती का पिता है, वही 3 मरीज चमोली जिले के है।उत्तराखंड में नए कोरोना के मरीज आने के बाद संक्रमितों की संख्या 248 तक पहुँच गई है ।

Leave a Reply