उत्तराखण्ड में 3 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीजो की हुई पुष्टि

1023

उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस  का कहर बढ़ता ही जा रहा है इस बार तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। यह तीनो  कोरोना पॉजिटिव मरीज देहरादून जिले से हैं ये नए कोरोना पॉजिटिव मरीज डालनवाला, रायपुर  और मसूरी के हैं।मसूरी में 36 साल की महिला को कोरोना पॉजिटिव की  पुष्टि हुई  है। ये महिला  मसूरी के बूचड़खाने में 13 मई को दिल्ली से आई थी ।महिला का दिल्ली से आने के दौरान आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर सैंपल लिया गया था। महिला के साथ दो बच्चे भी दिल्ली से आये । मसूरी में महिला का  कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने लंढोर बूचडखाने की  घेराबंदी  कर ली है। प्रशासन के द्वारा महिला के संपर्क में आए लोगों को  चिन्हित किया जा रहा है।

Leave a Reply