उत्तराखंड : कोरोना के 15 नए मामले आये सामने,संख्या हुई 332

835

उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद हर दिन कोरोना के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के 2:00 बजे जारी किए गए बुलेटिन में  प्रदेशभर में कोरोना के 15 नए मामले की पुष्टि की गई है, जिसमे चमोली 2 देहरादून 1 हरिद्वार 3 पौड़ी 3 पिथौरागढ़ 1 टिहरी 1, उधमसिंहगर 4, वही पौड़ी में संक्रमित युवक की मौत हो गई है उसके बारे में विभाग की और से स्पष्टीकरण नहीं आया है अब नए मामलों के बाद उत्तराखंड में कोरोना की संख्या 332 तक पहुंच गई है.

एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ग्रीन पार्क रुड़की का रहने वाला है। जो हालहि में मुंबई से आया था। 2 मरीज लंढौरा के है जो 21मई को पंजाब आये थे। टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव का रहने वाला  एक युवक में कोरोना मिला है । ये  युवक बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती है। अब युवक को नई टिहरी कोविड सेंटर में लाया जा रहा है। युवक 21 मई को मुंबई से टिहरी आया था. रानीपोखरी की एक 32 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला 21 मई को मुंबई से लौटी थी

Leave a Reply