उत्तराखंड में आये कोरोना के 11 नए केस,संख्या हुई 727,102 हुए ठीक

968

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना के आकड़ो में काफी संख्या में इजाफा हो रहा था। लेकिन उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की और से जारी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट  में अभी गिरावट देखने को  मिली है स्वस्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार  अभी उत्तराखंड में 11 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये है  जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 727 हो गई है। और 102 लोग ठीक हो चुके है। जिनमे से 4 टिहरी , 7  प्राइवेट लेब जो देहरादून से है।  देहरादून के ये सातों मरीज संक्रमित आढ़ती से संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं

Leave a Reply