उत्तराखण्ड में कोरोना के10 केस कन्फर्म,संख्या हुई 132

791

उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव मरीज तेजी से बढ़े। इसी कड़ी में अब तक कोरोना के 10 नए मामले सामने आये है जिनमे से टिहरी जिले में पांच युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। ये सभी युवक मुंबई से आए थे। वहीं, उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के भंकोली गांव के रहने वाले 32 वर्ष के  एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजि‍टिव आई है, जबकि देहरादून जिले में 3 लोगो की कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है ,इनमे से एक निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक आढ़ती है वही दूसरा मरीज बिजनोर का रहने वाला निवासी है जो ऋषिकेश में भर्ती है। और एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज नैनीताल से  है जो लामाचौड़ निवासी 21 साल एक युवक है। दो दिन पहले ही उसकी पत्‍नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। जिसके बाद उत्तराखण्ड में कोरोना कि संख्या 132 हुई।

 

Leave a Reply