उत्तराखंड में आया 1 और कोरोना पॉजिटिव केस,10 दिन में 34 लोगों संक्रमित, संख्या हुई 98

789

उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है हर दिन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं और यह सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी है इसी कड़ी में आज एक और नया कोरोना पॉज़िटिव केस  सामने आया है । यह केस कोटद्वार से आया है कोटद्वार के रह रहा एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है । यह युवक पीएचसी काली घाटी में आइसोलेशन पर रखा गया था। 19 वर्षीय युवक का गांव नैनीडांडा पौड़ी गढ़वाल में है।  युवक की 17 मई को सैंपल लिया गया था उसे जांच करने के ऋषिकेश भेज गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।। इस तरह उत्तराखंड में 10 दिनों में 34 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं  दो दिनों में 6 मामले, इसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 98 तक पहुंच गई।

 

Leave a Reply