शासन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2019-2020 की घोषणा

1008

देहरादून। शासन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2019-2020 की घोषणा कर दी है। इस वर्ष व्यक्तिगत श्रेणी में डीएफओ, उत्तरकाशी संदीप कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, पत्थरखानी (पिथौरागढ़) कौस्तुभ मिश्रा और डिप्टी कलेक्टर, भनोली, (अल्मोड़ा) मोनिका को दिया गया है। वहीं सामूहिक श्रेणी में यह पुरस्कार सचिव परिवहन शैलेश बगोली, सचिव ऊर्जा राधिका झा और जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव व टीम को दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री ने कोविड के प्रति जागरूक रहकर क्रिसमस मनाने की अपील

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार की घोषणा

गुरुवार को सामान्य प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार की घोषणा की गई। सामूहिक श्रेणी में पहला पुरस्कार सचिव परिवहन शैलेश बगोली और तत्कालीन अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह, उप परिवहन आयुक्त एसके सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद पठोई, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडेय और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी परिवहन आयुक्त कार्यालय नरेश संगल को दिया गया है।

परिवहन विभाग ने माईक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर हारनेसिंग ऑटोमोबाइल सेफ्टी (हेम्स) तैयार किया है। इसके अंतर्गत मोबाइल तकनीकी के माध्यम से चालकों की परीक्षा ली जाती है। इससे चालकों के परीक्षण पर अपेक्षाकृत कम लागत आती है और परीक्षा प्रणाली अधिक पारदर्शी व सटीक है। यह प्रणाली देहरादून में लागू है। अब हरिद्वार में इसके लिए ट्रेक बनाया जा रहा है। इसके बाद इसे अन्य कार्यालयों में भी लागू किया जाएगा।

38 उद्यमियों को यह परियोजना आवंटित

सामूहिक श्रेणी में दूसरे पुरस्कार के लिए सचिव ऊर्जा राधिका झा और निदेशक अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण उरेडा व अनुभाग अधिकारी ऊर्जा जेपी मैखुरी का चयन किया गया है। ऊर्जा विभाग को यह पुरस्कार पिरुल से विद्युत एवं ब्रिकेटिंग उत्पादन योजना के लिए दिया गया है। इस योजना के तहत अभी तक 38 उद्यमियों को यह परियोजना आवंटित की गई है। इनमें से सात पूर्ण हो चुकी हैं और दो जल्द पूर्ण होने वाली हैं। अभी प्रदेश को विद्युत एवं ब्रिकेटिंग के लिए 24 प्रस्ताव मिले हैं।

सामूहिक श्रेणी में तीसरा पुरस्कार जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव और मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, डीएफओ देहरादून राजीव धीमान, मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल और अधिशासी अभियंता ऋषिकेश एके चतुर्वेदी को दिया गया है। इन्हें यह पुरस्कार देहरादून में नमामि गंगे योजना और पौधारोपण के लिए दिया गया है।

प्रधानमंत्री छह राज्यों के किसानों के साथ करेंगे संवाद

 

Leave a Reply