मुख्यमंत्री ने सचिवालय में की शहरी विकास विभाग की समीक्षा

869
मुख्यमंत्री
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में शहरी विकास विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्थानीय निकायों में स्वच्छता प्रबंधन और जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर निकायों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की आवश्यकता है। चार धाम यात्रा मार्ग में स्थित निकायों में शौचालय की अच्छी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि

शहरों में रैनबसेरों में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। यथासंभव इनकी संख्या बढाई जाए। अमृत योजना में स्वीकृत कार्यों में तेजी लाई जाए। इन्हें लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूरा किया जाए। केवल पानी के कनेक्शन देना ही नहीं बल्कि दिये गये कनेक्शनों में पानी की उपलब्धता भी हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी फोकस किया जाए। मलिन बस्तियों के सुधार और शहरों में पार्किग की सुविधा पर भी मुख्यमंत्री ने बल दिया। शहरों में स्वच्छता के कार्यों की लगातार मानिटरिंग की जाए।

देहरादून स्मार्ट सिटी पर भी विस्तृत प्रस्तुतीकरण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में पात्र लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बैंकों से समन्वय बहुत जरूरी है। जनसेवाओं को जितना सम्भव हो, ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाए। स्मार्ट सिटी देहरादून के कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए।  बैठक में उत्तराखंड एकीकृत शहरी विकास परियोजना और देहरादून स्मार्ट सिटी पर भी विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।

बैठक में प्रभारी सचिव श्री सुरेंद्र नारायण पाण्डेय, नगर आयुक्त देहरादून नगर निगम श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री रणबीर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग लॉंचिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आमंत्रित

Leave a Reply