मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आम बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया

685

देहरादून। Union Budget 2021 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बजट के मुख्य रूप से 6 पिलर हैं। कोरोना काल में ऐसा बजट दिया गया है, जो देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगा। इसे सभी वर्गों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।

वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में होगी दो फरवरी को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि ये बजट पूरे देश की आकांक्षाओं और लोगों की सोच के अनुरूप बनाया गया है। केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नए भारत को लेकर जो सोच है वह इस बजट में दिखती है। आत्मनिर्भर भारत का जो सपना प्रधानमंत्री का है, उसकी आधारशिला को ये बजट मजबूत करता है।

सीएम रावत ने आगे कहा कि

इस बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई है। किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य रखा गया है, वह इस बात को साफ करता है कि सरकार किसानों के साथ है। मोदी सरकार ने किसान और कृषि सुधारों को लेकर जो वायदे किए थे, जो काम किये हैं उसकी झलक भी बजट में दिखती है।

वित्त मंत्री ने रेवन्यू लॉस और सरकार की खाली झोली को रखा ध्यान में

Leave a Reply