पुलिसकर्मियों को हर हफ्ते मिलेगा ‘वीकली ऑफ’

792

हरिद्वार: उत्तराखंड प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने नए साल में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम का तोहफा दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने पदभार संभालते वक्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक विश्राम के विषय में विचार करने की बात कही थी।उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी का तोहफा दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने पदभार संभालते वक्त ही साप्ताहिक विश्राम के विषय में विचार करने की बात कही थी।

भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिले 6 केस

डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने अपने आदेश में जनपद पौड़ी गढ़वाल,टिहरी,उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर और चंपावत में नियुक्त पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश जारी दिए हैं।

विशेष परीस्थितियों में बुला सकते हैं अधिकारी

1 जनवरी 2021 से थाने,चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी और मुख्य आरक्षी को साप्ताहिक विश्राम की सुविधा मिलेगी। विशेष परिस्थितियों (आपदा, दुर्घटना या कानून व्यवस्था की जरूरत) में थानाध्यक्ष या चौकी प्रभारी साप्ताहिक अवकाश पर गए पुलिसकर्मी को वापस बुला सकते है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने का भाव में उछाल

Leave a Reply