जानें … किस मंत्री को कौन से जिले का बनाया प्रभारी

1101

देहरादून। जनपदों के प्रभारी मंत्रियों के क्षेत्रों में फेरबदल हुआ है। राजधानी देहरादून के प्रभारी मंत्री अब यशपाल आर्य होंगे। सतपाल महाराज को हरिद्वार का प्रभार दिया गया है। राज्य के जनपदों में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति तथा विकास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए इन मंत्रियों को जो जिम्मेदारी दी गई थी लगभग सभी मंत्रियों के जनपदों में फेरबदल किया गया है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, प्रकाश पंत को चमोली व रूद्रप्रयाग, मदन कौशिक को ऊधमसिंहनगर व नैनीताल, डॉ. हरक सिंह रावत को अल्मोड़ा, यशपाल आर्य को देहरादून, सुबोध उनियाल को पौड़ी, अरविन्द पाण्डेय को पिथौरागढ़ व चम्पावत, राज्यमंत्री रेखा आर्य को बागेश्वर एवं डॉ. धन सिंह रावत को टिहरी व उत्तरकाशी का प्रभारी मंत्री का प्रभार दिया गया है।]]>