कार्तिक मास की प्रभात फेरी, भजन सुन भक्त हुए मंत्रमुग्ध

1013

देहरादून। कार्तिक मास की प्रभात फेरी दून के मंदिरों से विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई। श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर की ओर से कार्तिक मास की प्रभात फेरी पुरानी चुंगी सहारनपुर रोड, पूर्वी पटेल नगर, रामलीला मैदान से वापस मंदिर तक निकाली गई। महिला कीर्तन मंडल ने पूजा अर्चना के बाद भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।

राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2020 के प्रविधानों पर उठाए सवाल

भजन गायक भूपेंद्र चड्डा, प्रेम भाटिया, हेमा मकोल, चंद्रमोहन आनंद ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…राधे- राधे जपो चलो आएंगे बिहारी…कई जन्मों से बुला रही हूं…आदि भजन गाए। अशोक सचदेवा के घर पर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। इस मौके पर गोविंद मोहन, भूपेंद्र, मनोज सूरी, गौरव कोहली, अवतार मुनियाल, ओम प्रकाश सूरी, दिव्य सचदेवा, मुस्कान, हरीश सेठ, सोनू, जितेंद्र चावला, महेंद्र भसीन, राम सिंह आदि रहे।

वहीं, प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में नगर परिक्रमा निकाली गई। पुजारी कृष्ण प्रसाद ने विधिवत पूजा के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया। अनिता मल्होत्रा ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर सुभाष माकिन, अवतार किशन कौल, गुलशन माकिन, रवि भाटिया, हेमेंद्र भाटिया, विनोद कुमार, सुभाष चावला, किशोर मल्होत्रा, कांता चावला, सांगीता भाटिया, स्पर्श तलवार आदि मौजूद रहे।

देवेंद्र उपाध्याय ने कार्तिक शुक्ल अष्टमी के बारे में बताया

कालिका माता समिति ने भी अक्षय नवमी पर मंदिर से नगर परिक्रमा निकाली। इससे पहले रविवार को पाक्षित श्रीमद्भागतव कथा में कथावाचक देवेंद्र उपाध्याय ने कार्तिक शुक्ल अष्टमी के बारे में बताया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने गायों का विशेष पूजा की।

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे वाटर रिजर्वायर का समर्पित

Leave a Reply