उत्तराखंड … डिग्री कॉलेजों को हाईटेक करने का उच्च शिक्षा मंत्री का निर्देश

1904

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में उच्च शिक्षा के सम्बन्ध मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध मंे बैठक की। मंत्री ने डिग्री कॉलेजों को हाईटेक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज में नेट कनेक्टिविटी प्रदान कर ई-लाइब्रेरी खोलने की कार्यवाही जल्दी की जाय तथा नवीन भवन निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि पाबौ, नारायणबगड़, किच्छा एवं चम्पावत के पाटी में नवीन डिग्री कॉलेज खोलने मानक के अनुसार परीक्षण कर प्रस्ताव भेजा जाय। उन्होंने कहा कि जसपुर और मर्गोपुर में स्थापित अल्पसंख्यक महाविद्यालय को नवीन भवन में शिफ्ट किया जाय। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों की लम्बित डीपीसी सम्पन्न करते हुए 5 अतिरिक्त वेटिंग के रूप में डीपीसी कर ली जाय।
मंत्री ने संविदा, तदर्थ आधार पर कार्य करने वाले शिक्षकों को एक समान वेतनध्मानदेय भुगतान करने हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा है। यह भी कहा गया कि जिन डिग्री कॉलेजों नवीन विषय खोलने हों वहाँ नोडल अधिकारी तैनात करके प्राचार्य, छात्रसंघ समूह एवं सांसद, विधायक से राय लेकर प्रस्ताव बनाया जाय। इसके अतिरिक्त देहरादून रायपुर कॉलेज को पीजी कॉलेज के रूप मे उच्चीकृत करने हेतु प्रस्ताव भेजा जाय। बैठक में राजकीय महाविद्यालय खटीमा में बहुउद्देशीय भवन निर्माण, कोटाबाग महाविद्यालय में कृषि विषय, बलुवाकोट डिग्री कॉलेज में खेल मैदान, दून विश्वविद्यालय परिसर में हिमालाय स्टडी केन्द्र का नाम डॉ0 नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र रखने हेतु, बेतालघाट में स्थापित राजकीय महाविद्यालय का नाम शौर्य पदक विजेता स्व. खेमचन्द्र डोर्बी के नाम पर रखने हेतु, डोईवाला डिग्री कॉलेज में शहीद दुर्गा मल्ल की मूर्ति लगाने हेतु, डिग्री कैरियर ट्रेनिंग की व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री घोषणा सम्बन्धी विषय पर चर्चा करते हुए कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये।
प्रारम्भिक रूप एम.बी. राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी के बहुउद्देशीय हॉल निर्माण हेतु 100 लाख, राजकीय महाविद्यालय भाबर कोटद्वार में कला संकाय भवन के लिए 74.96 लाख, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश भवन पुस्तकालय निर्माण हेतु 124.49 लाख राजकीय महाविद्यालय मंगलौर भवन निर्माण हेतु 55.31 लाख, राजकीय महाविद्यालय बनबासा भवन निर्माण हेतु 50.87 लाख, राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण भवन निर्माण हेतु 55.79, राजकीय महाविद्यालय रिखड़ीखाल भवन निर्माण हेतु 47.70, राजकीय महाविद्यालय रूद्रपुर आवासीय निर्माण हेतु 118.53, राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट भवन निर्माण हेतु 186.72, राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे भवन निर्माण हेतु 33.09 लाख, राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर भवन निर्माण हेतु 28.18 लाख, राजकीय महाविद्यालय दोषापानी दीवार निर्माण हेतु 20 लाख, राजकीय महाविद्यालय त्यूनी विद्युतीकरण हेतु 72.32 लाख सहित कुल सम्बन्धित विद्यालय को 957.96 लाख रूपये दिये जायेंगे। चकराता राजकीय महाविद्यालय दीवार गेट निर्माण हेतु 35.35 लाख, चकराता राजकीय महाविद्यालय विज्ञान संकाय भवन निर्माण 64.47 लाख जनजाति उप योजना के अन्तर्गत दिया जायेगा। बैठक में सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार, निदेशक रूसा हर्षवन्ती बिष्ट इत्यादि मौजूद थे।