उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य हुईं कोरोना संक्रमित

856

देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्यपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन नक्सली मारे गए

बेबी रानी मौर्य ने लिखा कि

ट्विटर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लिखा कि ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टोमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।’

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की थी मुलाकात

जानकारी के अनुसार राज्यपाल बेबी रानी मौर्य देहरादून की यात्रा पर आए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 466 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसमें से 181 लोग देहरादून जनपद से है और पिछले 24 घण्टे में 9 लोगों की मृत्यु हुई है।

सीएम रावत ने दिए निर्देश दिए दिल्‍ली से उत्‍तराखंड आने वाले लोगों पर नजर रखी जाए

Leave a Reply