राष्ट्रीय मंत्री स्वर्गीय अनिकेत ओव्हाल का नदी में उूबने से निधन

1087

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डीएवी कालेज इकाई के तत्वावधान में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री स्वर्गीय अनिकेत ओव्हाल का महाराष्ट्र के नटुरवार जिले की हाडगांव तहसील में नदी में उूबने से निधन होने पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

लक्ष्मी फ़िल्म की रिलीज़ में अब बस कुछ देर का इंतज़ार

इस अवसर पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डा. कौशल कुमार ने कहा कि

यह समय परिषद के लिए गहन दुख व पीडा का है और ईश्वर से उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति व दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करनें की वह कामना करते है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मंत्री स्वर्गीय अनिकेत  के निधन से परिषद में अपूरणीय क्षति हुई है और जिसकी भरपाई संभव नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि परिषद ने अपना एक निष्ठावान पदाधिकारी व कार्यकर्ता खो दिया है।  इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर मंत्री कुलदीप पंवार, गढ़वचाल छात्रा प्रमुख तान्या वालिया, कालेज अध्यक्ष करन घाघट, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, गौरव तोमर, गीतांजलि, सह मंत्री सुजित सिंह, राहुल, कैलाश बिष्ट, रितिक गौड, सौरभ आदि शामिल थे।]

वायु प्रदूषण से राजधानी दिल्ली में थोड़ी हल्की राहत

Leave a Reply